Delhi Crime News: लाल बत्ती, फ्रंट बोनट पर लिखा था "भारत सरकार" और ऐसे पकड़ा गया फर्जी IAS!

Delhi Crime News: खुद को आईएएस अफसर बताने वाले 'मुन्ना भाई' ने कार पर न सिर्फ लाल बत्ती लगा रखी थी, बल्कि खुद को ऊर्जा मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अफसर संजीव कुमार बता रहा था।

CrimeTak

06 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Crime News : खुद को आईएएस अफसर बताने वाले 'मुन्ना भाई' को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अपनी कार पर न सिर्फ लाल बत्ती लगा रखी थी, बल्कि खुद को ऊर्जा मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अफसर संजीव कुमार बता रहा था। जांच हुई तो पता चला कि वो डीएमआरसी में तैनात है।

पुलिस के मुताबिक, 5 जनवरी को शाम 7 बजे शास्त्री पार्क इलाके से गुजर रहे एक शख्स ने एक व्यक्ति को देखा। वो टाटा टिगोर कार में था। उस कार में "लाल बत्ती" लगी हुई थी। उसको शक हुआ और उसने ये जानकारी इसी स्ट्रेच पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एएसआई धमेंद्र कुमार को दी। एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने गाड़ी रोकी और ड्राइवर से पूछताछ की। इस दौरान एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिस पर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे शास्त्री पार्क के एसएचओ की टीम मौके पर पहुंची।

नार्थ ईस्ट जिले के डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक, जांच में पाया गया कि गाड़ी के फ्रंट बोनट पर "भारत सरकार" लिखा हुआ था और कार के पिछले हिस्से पर 'मिनिस्ट्री ऑफ पावर एंड एनर्जी' लिखा हुआ था। इसके अलावा कार की विंड स्क्रीन के बाईं ओर एडवोकेट के लोगो वाला एक स्टिकर भी चिपका हुआ था। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने सच उगल दिया। आरोपी का नाम मनोज है। वो डीएमआरसी में तैनात था।

उसके पास से पुलिस को कुछ दस्तावेज भी मिले है। वो रौब झाड़ने के लिए खुद को आईएएस अफसर बताता था। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी और कितनी मामलों में शामिल था।

Air India : एयर इंडिया प्लेन में नशे में धुत यात्री ने महिला पर किया था पेशाब, FIR में हुआ ये बड़ा खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp