DELHI CRIME NEWS: दिल्ली पुलिस ने बड़े ड्रग्स तस्करी के गैंग का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने 63 किलोग्राम फाइन क्वालिटी की हशीश बरामद की है जिसकी कीमत 30 करोड रुपए बताई जा रही है। यह स्मगलिंग नेपाल के जरिए भारत में की जा रही थी। इस गैंग के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे थे जिससे अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई की जा सके।
ड्रग तस्करी के लिए बनायी कार में गुप्त गुफा, दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 30 करोड़ की हशीश, नेपाल से दिल्ली तक बड़ा सिंडिकेट
DELHI CRIME NEWS: गैंग के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे थे जिससे अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई की जा सके।
ADVERTISEMENT

Accused
27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 6:30 AM)
नेपाल से दिल्ली तक नेटवर्क
ADVERTISEMENT
यह गैंग करोड़ों रुपए की हशीश इधर से उधर ठिकाने लगा चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लगातार खबरों मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर नेपाल बॉर्डर से भारत में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने तीन रक्त तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें सुदी, पहलवान बुद्ध और बहादुर शामिल हैं। इनमें से दो नेपाल के नागरिक हैं जबकि एक बहराइच यूपी का रहने वाला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ड्रग्स को बेचने का काम
दरअसल जांच के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने एक मारुति स्विफ्ट कर को इंटरसेप्ट किया था जिसकी जांच के दौरान भारी मात्रा में हशीश पाई गई। कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ड्रग्स को बेचने का काम किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों सुद्धि, पहलमान बुद्ध मगर (पहलमान) और कैली बहादुर अरगेजा (धन बहादुर) से गहन पूछताछ की गई। सुद्धि ने खुलासा किया कि वह पहलमान, साहिल थापा और उमेश यादव द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के लिए नेपाल सीमा से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है।
कार की पिछली सीट के पीछे एक गुप्त Cavity
सुद्धि ने आगे खुलासा किया कि उमेश यादव ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पकड़े या देखे बिना चरस (हशीश) के सुरक्षित और सुचारू परिवहन के लिए अपनी कार की पिछली सीट के पीछे एक गुप्त Cavity बनाया था। वह सोनौली सीमा के पास कार को उमेश यादव को सौंप देता था और चरस की खेप को गुप्त गुफा में छुपाने के बाद उमेश यादव अपनी कार वापस कर देता था। इसके बाद, वह उमेश यादव और शैल थापा के निर्देश पर दिल्ली एनसीआर सहित विभिन्न शहरों में कार चलाता था और विभिन्न व्यक्तियों को हशीश की आपूर्ति करता था। उन्होंने यह भी बताया कि उमेश यादव और साहिल थापा उन्हें रुपये देंगे। प्रति यात्रा 20,000 रुपए लेता था।
प्रति यात्रा 20,000 रुपए
पहलमान बूढ़ा मगर ने खुलासा किया कि वह उमेश यादव के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सिंडिकेट चलाता है और पिछले दो वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह दिल्ली में चरस (हशीश) के सुरक्षित भंडारण की देखभाल करते हैं, जबकि उमेश यादव और साहिल थापा नेपाल में स्थानीय किसानों से चरस (हशीश) के संग्रह या खरीद की देखभाल करते हैं। दीपक सभी वित्तीय के लिए जिम्मेदार है।
ADVERTISEMENT
