न्यूड वीडियो और ब्लैकमेलिंग, दिल्ली का सेक्सटॉर्शन वाला नकली एसीपी राम पांडे गिरफ्तार, खुले दोस्ती और न्यूडिटी के जुड़े राज़

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एसीपी राम पांडे को गिरफ्तार किया है, पता चला कि एक न्यूड वीडियो चिलीट करने के सलिए इस शख्स ने 24 लाख वसूले।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Oct 2023 (अपडेटेड: Jul 23 2024 7:50 PM)

follow google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi Crime News: साइबर क्राइम की दुनिया में लोग इसे एसीपी राम पांडे के नाम से जाने हैं। दिल्ली पुलिस की मानें तो इस शख्स का असली नाम महेंद्र सिंह है जो कि मथुरा के कोंसीकला का रहने वाला है। एसीपी राम पांडे को यूट्यूबर राहुल शर्मा के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस आरोपी ने दिल्ली के रहने वाले एक शख्स से उसका न्यूड वीडियो डिलीट करने के लिए उसे ब्लैकमेल किया और 24 लाख रुपए वसूल लिए।  

न्यूड वीडियो डिलीट करने के लिए उसे ब्लैकमेल किया 

शिकायत मे कहा गया था कि पीड़ित के पास एक व्हट्सएप कॉल आया था जिसको रिसीव करने पर लड़की नंगी नजर आई जिसने युवक का वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। बस इसी के बाद पीड़ित के पास एसीपी राम पांडे के नाम से कॉल आने लगे। पीड़ित को न्यूड वीडियो के नाम पर डराया धमकाया जाने लगा। इस नकली एसीपी ने पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दी और 15 लाख वसूल लिए। 

एसीपी ने पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दी 

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु की तो जाल जास के लव सेक्स धोखा वाले नेटवर्क का खुलासा हुआ।ये शख्स कई लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस ने इसके पास से एक स्वाइप मशीन, भारतपे, एक पेन ड्राइव, 16 जीबी का मेमोरी कार्ड, iPhone 12 Pro मोबाइल जब्त किया है।

    follow google newsfollow whatsapp