दिल्ली के पंजाबी बाग में चाकूबाजी, 30 साल के युवक को चाकू से गोद डाला, आरोपी फरार

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में चाकूबाजी की घटना, जूता फैक्ट्री मे काम करने वाले युवक को चाकू से गोद डाला।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

06 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 6 2024 11:25 AM)

follow google news

Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 30 साल के युवक को चाकू से गोदकर मार डाला गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस नियंत्रक्ष को फोन से सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। 

दिल्ली से पंजाबी बाग में हत्या

घटना पंजाबी बाग में पिलर नंबर-191, रोहतक रोड के पास हुई। पुलिस ने मृतक की पहचान मोनू के तौर पर की है जो कि मंगोलपुरी का रहने वाला है। वह एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी के रहने वाले पीड़ित मोनू को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीमें भी लगाई गई हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp