दिल्ली में 11 साल के बच्चे की हत्या, शव बेडबॉक्स में छुपाया, सीसीटीवी से खुला ये राज़

Delhi Child Murder: हत्या के बाद बच्चे के शव को बेड बॉक्स में छिपा दिया गया था। पुलिस फिलहाल आरोपी महिला की तलाश में है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 3:55 PM)

follow google news

Delhi Child Murder: दिल्ली में 11 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की हत्या कर बेड बॉक्स के अंदर छिपाई गई थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो सीसीटीवी में घर के बाहर एक महिला निकलती दिखाई दी। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक 11 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। 

हत्या को एक महिला ने अंजाम दिया?

आशंका है की हत्या को एक महिला ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद बच्चे के शव को बेड बॉक्स में छिपा दिया गया था। पुलिस फिलहाल आरोपी महिला की तलाश में है। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम दिव्यांश है जो अपनी मां के साथ इंद्रपुरी इलाके के ई ब्लॉक में किराए के घर में रहता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मां जब गुरुवार की शाम घर आई तो उनका घर बाहर से लॉक था और घर के अंदर दिव्यांश मौजूद नहीं था।

बच्चे की लाश बेड बॉक्स से मिली 

शुरु में मां को लगा की शायद उनका बेटा कहीं घूमने गया होगा। तभी डांस टीचर का फोन आ गया जो बोला की दिव्यांश नहीं आया है। फिर मां अपने बच्चे को खोजने लगी। घबरा कर मां ने पुलिस को फोन किया चारों तरफ तलाश जारी थी इसी दौरान बच्चे की लाश बेड बॉक्स से मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें बच्चे के कातिल की तलाश में जुटी हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp