हाई प्रोफ़ाइल लाइफ़ स्टाइल, लग्जरी गाड़ियां चुराने और बेचने का धंधा, दिल्ली से लेडी डॉन लवली इस तरह हुई गिरफ्तार

TANSEEM HAIDER

16 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 16 2024 7:05 PM)

Delhi: दिल्ली पुलिस ने महंगी कारें चुराने और बेचने के आरोप में बिहार से 37 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है, फॉर्च्यूनर और हुंडई कार समेत नौ एसयूवी जब्त की गई है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

follow google news

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने महंगी कारें चुराने और बेचने के आरोप में बिहार से 37 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान लवली सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के पाटिलपुत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उसके पति गोविंद की गिरफ्तारी के बाद एक अभियान शुरू किया गया था, और तीन अप्रैल को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, ''पूछताछ में गोविंद ने खुलासा किया था कि उसकी पत्नी लवली ने दिल्ली से कई लग्जरी गाड़ियां चुराई थीं और उन्हें बिहार व झारखंड में बेचा था।'' 

यह भी पढ़ें...

हाई प्रोफाइल लोगों के साथ रहना

उन्होंने बताया कि लवली को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गयी थीं लेकिन बार बार ठिकाना बदलने की वजह से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी। अपूर्वा ने बताया कि लवली जानी-मानी सोसायटियों में भी रहती थी ताकि उस पर किसी को शक न हो। अधिकारी ने बताया, ''लवली के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और अदालत ने उसे 20 दिसंबर 2023 को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। तीन अप्रैल को लवली को पाटिलपुत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।'' डीसीपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान लवली ने पुलिस को बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उसने एक बीमा कंपनी में काम किया।

लग्जरी गाड़ियों की चोरी का धंधा

इसी दौरान उसकी मुलाकात चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वालों से हुई। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता ने कहा, 'वह और उसका पति गोविंद चोरी के वाहनों की खरीदी बिक्री करने लगे। उसने बताया कि उसे 2021 में वाहन चोरी और डकैती से जुड़े एक मामले में झारखंड के रांची में गिरफ्तार किया गया था।' उसने गाड़ियां चुराने वालों से और ऐसे वाहनों की खरीदी बिक्री करने वाले दूसरे लोगों से भी संपर्क स्थापित किया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने टोयोटा फॉर्च्यूनर व हुंडई अल्काजार सहित नौ एसयूवी जब्त की हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp