Delhi Crime: पत्नी को दी गाली तो युवक ने फाइनेंसर को गोली मार दी, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Murder: जीटीबी एन्क्लेव पुलिस ने फाइनेंसर हरीश भाटी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा किया, पुलिस ने हत्या के आरोप में गगन जैन नाम के युवक क गिरफ्तार किया, गगन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

CrimeTak

11 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दरअसल 11 नवंबर को सुबह करबी 9.45 बजे पुलिस को खबर मिली थी कि जीटीबी एनक्लेव (GTB Enclave) में गेट नंबर एक पर किसी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि जिस शख्स को गोली लगी है उसका नाम हरीश भाटी है। पुलिस हरीश को जीटीबी अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई।

 पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक फाइनेंस का कारोबार करता है और पैसे उधार देता था। वह पहले भी 10 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो आरोपी की पहचान जनता फ्लैट्स जीटीबी एन्क्लेव निवासी गगन जैन के रूप में हुई है। गगन की उम्र करीब 40 साल है वो भी पहले अपराध के 4 मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस जब गगन के घर पहुंची तो घर में ताला लगा मिला। गगन का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से गगन को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी गगन जैन ने बताया कि वो मृतक हरीश भाटी उर्फ ​​सोनू को पिछले कई सालों से जानता है। आरोपी गगन जैन को जुआ खेलने की आदत है। उसने मृतक हरीश से 40,000/- रुपये उधार लिए थे। जिसके बदवले में वो हर महीने ब्याज के रूप में 4,000 रुपये का भुगतान किया करता था।

ब्याज लेने के बावजूद अक्सर हरीश उर्फ ​​सोनू शराब के नशे में आरोपी के साथ बदतमीजी करता था और उसके साथ अभद्र और गंदी भाषा का इस्तेमाल करता था। हरीश ने गगन की कई बार पिटाई भी की थी। वह आरोपी की पत्नी के बारे में भी अपशब्दों का इस्तेमाल करता था। दो दिन पहले उसने आरोपी को बुरी तरह पीटा था और सार्वजनिक रूप से उसका अपमान किया था।

बीवी को गाली दिए जाने से गगन आग बबूला था यही वजह है कि गगन ने हरीश की हत्या करने का फैसला किया। 11 नवंबर की पूरी रात आरोपी ने शराब पी और जब हरीश सुबह की सैर के बाद पार्क से बाहर आया तो गगन ने हरीश को गोली मार दी। कत्ल के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

    follow google newsfollow whatsapp