शुक्रवार जुमे की नमाज़ को लेकर हाई अलर्ट पर रहेगी दिल्ली पुलिस, ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिला ये इनपुट

DELHI CRIME EXCLUSIVE: शुक्रवार जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जिले के अधिकारी भारी फोर्स के साथ सड़कों मौजूद रहेंगे।

तस्वीर

तस्वीर

13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 12:45 AM)

follow google news

DELHI CRIME EXCLUSIVE : खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट भेजा है, खुफिया एजेंसियों को दिल्ली के अलावा कुछ शहरों को लेकर इनपुट मिला है। अलर्ट के मुताबिक़ प्रोटेस्ट की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है।

शुक्रवार जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जिले के अधिकारी भारी फोर्स के साथ सड़कों मौजूद रहेंगे। इजरायल- हमास  के बीच चल रहे वॉर को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को कई इनपुट मिले हैं। इनपुट-  दिल्ली समेत कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है।

दिल्ली पुलिस को भी खुफिया एजेंसियों ने भेजा अलर्ट

शुक्रवार को हाई अलर्ट पर रहेगी दिल्ली पुलिस। इजराइल एंबेसी समेत यहूदियों से जुड़े तमाम इंस्टालेशन और यहूदियों के धार्मिक स्थल पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई हुई है। शुक्रवार को इन जगहों पर भी पुलिस की भारी तैनाती होगी।

    follow google newsfollow whatsapp