Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक वरिष्ठ द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद द्वितीय वर्ष की एक कॉलेज छात्रा ने अपनी कलाई काट कर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली में कॉलेज की छात्रा ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, खुदकुशी की कोशिश की
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक वरिष्ठ द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद द्वितीय वर्ष की एक कॉलेज छात्रा ने अपनी कलाई काट कर खुदकुशी का प्रयास किया।
ADVERTISEMENT

दिल्ली में कॉलेज की छात्रा ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, खुदकुशी की कोशिश की
01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 7:00 AM)
पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार को उस अस्पताल से छात्रा के बारे में जानकारी मिली जहां उसको भर्ती कराया गया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने वरिष्ठ द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ऐसा किया।
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रा की जांच की गई और चिकित्सकों ने पाया कि उसके बाएं हाथ पर खुदकुशी करने के प्रयास के कारण दो चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रा ने बयान नहीं दिया और कहा कि वह अपने अभिभावकों से इस मामले पर चर्चा करने के बाद बयान देगी।
पुलिस ने बताया कि बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
