Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध, घर के ऊपर देखा गया ड्रोन, जांच जारी

Delhi Crime: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुरक्षा में चूक

सुरक्षा में चूक

25 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 25 2023 7:27 PM)

follow google news

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम के आवास पर पहले भी सुरक्षा में चूक हो चुकी है। कश्मीरी पंडितों के अपमान को लेकर उनके आवास पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की गई थी। सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस के बैरीकेड भी तोड़े गए थे। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp