Arvind kejriwal Latest Updates: अरविंद केजरीवाल ने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात करने की मांग की थी, इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। केजरीवाल अपने वकीलों से हफ्ते में केवल दो बार ही मुलाकात कर सकते हैं।
केजरीवाल को दूसरा झटका, हफ्ते में पांच बार नहीं मिल सकेंगे!
Arvind kejriwal Latest Updates: अरविंद केजरीवाल ने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात करने की मांग की थी, इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
ADVERTISEMENT

Arvind kejriwal
10 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 10 2024 1:30 PM)
क्या कहा था केजरीवाल के वकील ने ?
ADVERTISEMENT
सीएम केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने तर्क दिया था कि सीएम के खिलाफ 35 से 40 मामले चल रहे हैं। किसी व्यक्ति को समझने और निर्देश देने के लिए सप्ताह में एक घंटा पर्याप्त नहीं है। ये सबसे बुनियादी कानूनी अधिकार है, जिसे तहत केजरीवाल अपने वकील से मिलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अदालत ने उनकी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया।
ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल 5 कानूनी बैठकों की मांग रहे हैं, जो कि जेल मैन्युअल के खिलाफ है।
इससे पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार किया है। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने संबंधी अर्जी को खारिज कर दिया था।
क्या कहा था हाईकोर्ट ने ?
हाईकोर्ट ने कहा था - केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून सही है। ED ने पर्याप्त सबूत दिए हैं। गोवा के उम्मीदवार का बयान हैं, जिसमें उसने पैसे की बात स्वीकार की है। हाई कोर्ट ने एन डी गुप्ता और आप उम्मीदवार के बयान का जिक्र किया था।
हाईकोर्ट ने कहा था - केजरीवाल द्वारा जांच में शामिल न होना, उनके द्वारा की गई देरी का असर न्यायिक हिरासत में बंद लोगों पर भी पड़ रहा है, जो दस्तावेज ED ने अदालत में दिए हैं, उसके हिसाब से सभी नियम का पालन किया गया है। ये कहना गलत होगा कि चुनाव के वक्त ईडी ने जानबूझकर गिरफ्तारी की है। हाई कोर्ट ने कहा था की अदालत कानून के हिसाब से काम करती है और बिना राजनीति से प्रभावित हुए काम करती है। हाई कोर्ट के कहा था कि कोर्ट का केवल एक काम है कानून को लागू करना।
याचिकर्ता मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में गिरफ्तार हुए है। कोर्ट का कहना था कि मुख्यमंत्री समेत किसी को भी कोई विशेष विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता। जांच और पूछताछ के मामले में कोई व्यक्ति भले ही सीएम क्यों न हो, उसे विशेष छूट नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की उस दलील को नकार दिया था कि उनसे पूछताछ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि ED गिरफ्तारी का समय तय करती है। केजरीवाल के पास ये अधिकार है कि वो गवाहो को क्रॉस कर सके लेकिन निचली अदालत में न की हाई कोर्ट में। हाई कोर्ट ने यहां तक कहा था कि जांच किसी व्यक्ति के सुविधा के अनुसार नहीं चल सकती है। जांच के दौरान किसी के घर जा सकती है। हाई कोर्ट ने अप्रूवर का बयान ED नहीं, बल्कि कोर्ट लिखता है। अगर आप उस पर सवाल उठाते हैं तो आप जज पर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
ADVERTISEMENT
