MP के खरगोन में कर्फ्यू अभी भी जारी!

MP NEWS : MP के खरगोन में कर्फ्यू अभी भी जारी! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

12 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Mp Khargone violence : मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद अब बयानबाजी शुरू हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किए है। उधर, खरगोन में इस घटना के बाद कर्फ्यू अभी भी जारी है। पुलिस ने साफ कहा है कि जिन लोगों ने भी कानून तोड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे। इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

क्या बोले ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है। भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं। जनता की जान-माल की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है।'

    follow google newsfollow whatsapp