UP Big News: CM योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरु की जांच

UP Crime: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदूवादी नेता देवेन्द्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

CrimeTak

13 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग (Bag) में धमकी भरी चिट्ठी (Letter) मिली है।

इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी की बात कही गई है। देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL कर रखी है। देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगो की गर्दन काटी है तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे।

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। साथ में लिखा है कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगो ने रुलाया है उनके आंसुओ का बदला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि देवेन्द्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी। इसके बाद उन्हें अब अज्ञात लोगों से ये धमकी मिली है। चिट्ठी में धमकी भरे अंदाज में लिखा है- देवेन्द्र तिवारी तुझे कितनी बार समझाया गया है, लेकिन फिर भी तू मान नहीं रहा है। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद का रहने वाला था। आरोपी सोनू 'लेडी डॉन' के नाम से अपना ट्विटर अकाउंट चला रहा था। इसी अकाउंट के जरिए उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

    follow google newsfollow whatsapp