UP Crime: कानपुर के मंदिर में पुजारी की हत्या, हाथ बांधे सिर पर किए वार

UP News: वृंदावन से लौटे पुजारी की चारपाई से हाथ बंधकर की गई हत्या, हत्यारों ने आंख फोड़ी और वजनी चीज से किया सिर पर वार।

CrimeTak

19 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Kanpur Murder News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मंदिर (Temple) के पुजारी (Priest) की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या पुजारी के हाथ बांधकर सिर पर भारी चीज मारकर की गई है। हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया है।

ये मामला जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के साहबापुर गांव है। जहा गांव के बाहर बने निर्माणाधीन मंदिर के पुजारी की हत्या करने से पहले कटीले तार से गला दबा दिया गया फिर चारपाई में हाथ पैर बांध कर किसी वजनदार वस्तु से सिर पर वार किया गया। पुजारी के सिर पर कई जगह चोट के निशान भी है।

जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लहरापुर गांव के निवासी ब्रजेंद्र पिछले 6 सालों से साहबापुर गांव के बाहर दान में जमीन मिली जमीन पर वो मंदिर का निर्माण करा रहे थे। बुधवार को ही पुजारी ब्रजेन्द्र मथुरा वृंदावन से देर रात लौटे थे।

सुबह मंदिर के सामने खेत में काम करने लोगो ने जब पुजारी को मृत अवस्था मे पड़ा देखा तो उन्होन पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 और भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुजारी की हत्या की जानकारी मिलने पर जिले की एसपी भी मौके पर पहुंच गईं।

गांव के प्रधान उदयवीर ने बताया कि पुजारी ब्रजेन्द्र उनके साथ गुरुवार को देर रात मथुरा वृंदावन से कल ही लौटे थे। सुबह देखा तो पुजारी की हत्या कर दी गयी है उनके चारपाई से हाथ पैर बंधे हुए थे। पुजारी कई सालों से यहाँ मंदिर में रह रहे थे। वही जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की जांच के लिये साक्ष्य जुटाए गए है। इस मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

    follow google newsfollow whatsapp