Delhi Crime: दिल्ली में दिन दहाड़े 17 राउंड फायरिंग, शूटर CCTV में कैद

Delhi News: बुराड़ी में बिल्डर पर दिन दहाड़े दर्जनों राउंड फ़ाईरिंग, अज्ञात बदमाशो ने बिल्डर को मारी गोली, भागते हुए बदमाशो का चेहरा सीसीटीवी में कैद, ख़तरनाक टिल्लू गैंग शक के घेरे में है।

CrimeTak

24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Delhi Crime News: बिल्डर अमित अपनी कार को अपने आफिस (Office) के बाहर पार्क करके उतर ही रहे थे तभी बदमाशों (Goons) ने अमित पर दनादन फायरिंग (Firing) कर दी और मौके से भाग निकले। मौके पर पहुँची पुलिस (Police) मामले की जाँच में जुटी है। हमले के बाद आसपास के सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाले जा रहे है। फिलहाल अभी तक बदमाशो का सुराग नही लग पाया है। CCTV फुटेज में बदमाश भागते हुए जरूर दिख रहे है।

फिलहाल अमित का इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को लेन देन के में हुए विवाद के काऱण फायरिंग का कारण बता रही है। फिलहाल अमित के बयान के बाद ही पता चल पायेगा कि असली वजह क्या रहा होगा। जानकारी के मुताबिक 48 साल के अमित गुप्ता गुजरांवाला टाउन में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अमित का शांति नगर में लेबर चौक के पास दफ्तर भी है।

पुलिस को लेन देन के में हुए विवाद को हमले की वजह मान रही है फिलहाल अमित के बयान के बाद ही पता चल पायेगा कि असली वजह क्या रहा होगी जानकारी के मुताबिक 48 साल के अमित गुप्ता गुजरांवाला टाउन में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अमित का शांति नगर में लेबर चौक के पास दफ्तर भी है। बताया जा रहा है कि हमें गुप्ता ने अलीपुर में हाल ही में एक बड़ा फार्महाउस खरीदा था जिसमें काम चल रहा था।

ये भी जानकारी मिली है कि उनका एक खेत को लेकर और भी सौदा चल रहा था इसे लेकर वो टिल्लू गैंग के निशाने पर आ गए थे। इससे पहले भी अमित गुप्ता ने अपनी जान का खतरा जताया था और मॉडल टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस गैंग में टिल्लू गिरोह गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से उनके चेहरे पर जाने की कोशिश कर रही है जो हाथ में पिस्तौल लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp