कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

TANSEEM HAIDER

28 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 28 2024 2:20 PM)

Kolkata: पश्चिम बंगाल में कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने बृहस्पतिवार को खुद को गोली मार ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

follow google news

West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने बृहस्पतिवार को खुद को गोली मार ली और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि वह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट नंबर पांच के बाहर तैनात थे।

एयरपोर्ट पर CISF जवान ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के रहने वाले 25 वर्षीय सी विष्णु ने बृहस्पतिवार को सुबह पांच बज कर करीब 15 मिनट पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर सीआईएसएफ के दूसरे साथी दौड़ पड़े जहां उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ होकर गिरा पड़ा है।

सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली

अधिकारी ने बताया कि विष्णु को नजदीक स्थित चारनॉक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। चारनॉक अस्पताल की सीईओ इप्शिता कुंडू ने बताया ‘‘उसे सुबह करीब आठ बजे दिल का दौरा पड़ा। उसे तत्काल सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) दिया गया लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।’’ पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp