Bus Accident: दुर्ग में बस गहरी खाई में गिरी, 12 की मौत, घायलों ने चौंकाने वाला खुलासा किया

GOPAL SHUKLA

10 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 10 2024 8:00 AM)

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके में एक बस मंगलवार देर शाम एक गहरी खाई में गिर गई जिसमें अभी तक 12 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इस घटना के बारे में घायलों ने जो बताया वो हैरान करने वाला है।

दुर्ग में हुए बस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए

दुर्ग में हुए बस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए

follow google news

Chhatisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के कुम्हारी इलाके में बस 50 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें अभी तक 12 लोगों के मरने की खबर है जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

डिस्टलरी से लौटते समय हादसा

यह भी पढ़ें...

खुलासा हुआ है कि इस हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। असल में मंगलवार की देर शाम केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उस वक्त बस में 40 कर्मचारी सवार थे। घटना की इत्तेला मिलते ही राहत और बचाव का काम तेजी से शुरू हो गया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला तो लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की है. खपरी गांव के पास पहुंची बस अचानक नियंत्रण होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई। बताया गया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। खाई से बस को निकालने की भी कोशिश जारी है

गहरी खाई में अपने की तलाश में लोग

प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना जताई

इस घटना की खबर जैसे ही सामने आई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर हादसे को लेकर संवेदना जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए 'एक्स' पर कहा, ''छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है, इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.''


राष्ट्रपति ने भी दुख जताया

इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने 'एक्स' पर पोस्ट अपनी पोस्ट में कहा, ''छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं, मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''

घायलों ने बताई चौंकाने वाली बात

इसी बीच जख्मी लोगों ने राज्य के डिप्टी सीएम को जो बताया उसके बाद इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं। घायलों ने बताया कि खाई में गिरने वाली बस की एक भी लाइट नहीं जल रही थी। जबकि दोनों तरफ खतरा था, दोनों तरफ गड्ढा था। 15 घायलों का इलाज रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कंपनी की ओर से हादसे में पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से मुआवजे की घोषणा की जाएगी। उद्योग से परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने पर पर भी चर्चा की गई है।

    follow google newsfollow whatsapp