CBI ने ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित 7 लोगों को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

Delhi News : CBI ने 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

crime

crime

17 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 17 2023 8:50 PM)

follow google news

CBI News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में ‘एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल’ के लिए निविदा गुजरात की एक निजी कंपनी को देने से जुड़े 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव आशीष राजदान और निजी कंपनी ‘हेतल कुमार प्रवीणचंद्र राज्यगुरु’ के मालिक को गिरफ्तार कर कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर एवं राजकोट में छापे मारे तथा रिश्वत के 19.96 लाख रुपये और 26.60 लाख की अन्य नकदी बरामद की। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त रिश्वत कथित तौर पर ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव के लिए थी। इस कार्यकारी सचिव और अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

 

    follow google newsfollow whatsapp