ISRAEL HAMAS WAR: गाजा के अस्पताल पर हुआ रॉकेट से हमला, 500 से ज़्यादा की मौत

Blast at Gaza Hospital: मंगलवार की रात गाजा पट्टी के अल अहदी अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया गया जिसमें 500 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे गए।

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला लगा लाशों का ढेर

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला लगा लाशों का ढेर

18 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 18 2023 8:55 AM)

follow google news

Attacked the Hospital in Gaza: इजराइल और हमास के बीच की जंग अब अपने बदसूरत स्टेज पर जा पहुँची है जहां अफसोस करने और कोसने के अलावा किसी के पास कुछ नहीं बचता। हमास के दावे पर यकीन किया जाए तो मंगलवार को देर रात इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें 500 से ज़्यादा मरीजों की मौत हो गई। जबकि हमास के दावे को झूठा बताते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल ने अस्पताल पर हमला नहीं किया और गाजा पर IDF ने किसी तरह की कोई बमबारी नहीं की बल्कि ये तो खुद आतंकी हमला है। इस हमले के बाद इजराइल और हमास के बीच की ये जंग और भी ज्यादा बदसूरत हो सकती है। क्योंकि अब तक इस इलाके में मरने वालों की गिनती 4500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

गाजा पट्टी में अल अहली अस्पताल पर हुए रॉकेट से हमले के बाद लगी आग

नेतन्याहू का पलटवार

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इजराइल की पीठ थपथपाने के लिए तेल अवीव पहुँच चुके हैं। मंगलवार की देर रात इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ उसे आतंकवादियों ने ही अंजाम तक पहुँचाया है। जबकि इस हमले का इजराइली सेना से कोई लेना देना नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की हत्या करते हैं वो अपने भी बच्चों को इसी तरह मौत के घाट उतार सकते हैं। 

रॉकेट के हमले के बाद गाजा के अस्पताल में लगा लाशों का ढेर

IDF ने हमले के लिए इस्लामिक जेहाद का नाम लिया

इससे पहले आईडीएफ ने बताया कि अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि दुश्मन की ओर से इजराइल पर कई रॉकेट लॉन्च किए गए हैं उसमें से कोई रॉकेट भटक कर गाजा के अस्पताल पर जा गिरा। आईडीएफ का दावा है कि जो खुफिया जानकारी मिली है उसके मुताबिक अस्पताल पर हमले के पीछे इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है। 

आखिरी क्रिस्चियन अस्पताल पर हमला

असल में ये हमला गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुआ है। इसे गाजा पट्टी का आखिरी क्रिस्चियन अस्पताल बताया जा रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि मंगलवार को इजराइली सेना ने अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों का इलाज किया जा रहा था और यहां कई फिलिस्तीनी लोगों ने शरण भी ले रखी थी। 

इजराइल ने गाजा पर अस्पताल में हुए हमले के लिए इस्लामिक जेहाद संगठन को जिम्मेदार बताया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक

इस बीच टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक UAE और रूस ने इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। ये बैठक गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के बाद बुलाई गई है। जिसमें 500 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। सऊदी अरब, यू ए ई, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल को कुसूरवार माना है। इस हमले में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बहरीन ने इस हमले के बाद सीज फायर की अपील की है। 

‘क्रोध दिवस’ की अपील 

उधर लेबनान के हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी के अस्पताल में रॉकेट के हमले की निंदा करने के लिए ‘क्रोध दिवस’ की अपील की है। हिजबुल्ला ने इस हमले को नरसंहार बताया है और इजराइल को दोषी करार दिया है। हिजबुल्लाह ने इस हमले के लिए नरसंहार शब्द का प्रयोग किया है और इसे बेहद क्रूर अपराध की संज्ञा दी है। 

WHO ने भी कड़े शब्दों में निंदा की

इस बीच गाजा पट्टी के अल अहली अरब अस्पताल पर इजराइल के हमले की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है। WHO की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। वहां मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया था। हालांकि अभी तक वहां कितनी मौत हुई हैं इसका सही सही अंदाजा नहीं लग सका है। 

    follow google newsfollow whatsapp