BJP Yuva Morcha Secretary Murder: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। इस बीच प्रवीण की हत्या के मामले को PFI और SDPI से जोड़ते हुए हिंदू संगठनों ने आज बंद बुलाया है।
कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव की हत्या के पीछे PFI?
BJP Yuva Morcha Secretary Murder: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की बेल्लारे क्षेत्र में मंगलवार रात हत्या कर दी गई थी।
ADVERTISEMENT

27 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)
हत्या के विरोध में दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया गया है। हिंदू संगठनों का दावा है ये हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के विरोध में की गई है। बेल्लारे में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। मैंगलोर, उडुपी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
ADVERTISEMENT
एक दिन पहले मंगलवार को प्रवीण की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान चलाते था। दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
