तेलंगाना में बीजेपी नेता की हत्या, कार में जली हालत में मिला शव

bjp neta found dead in his car in telangana.

CrimeTak

11 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

तेलंगाना में बीजेपी नेता की उनकी कार सहित जलाकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जला हुआ शव कार की डिक्की से बरामद किया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और व्यवसायी वी श्रीनिवास प्रसाद की मंगलवार को मेडक जिले में अपनी जली हुई कार की डिक्की में मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि मंगलवार तड़के श्रीनिवास को उनकी कार में आग लगा दी गई। मामले की जांच चल रही है। वो कौन लोग थे , जिन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे स्थिति और साफ होगी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किसने दिया घटना को अंजाम

पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया। इस सिलसिले में पुलिस न सिर्फ परिवार वालों से पूछताछ कर रही है, बल्कि व्यवसायी के जानकारों से भी पूछताछ कर रही है। व्यवसायी का फोन डिटेल्स भी खंगाली जा रही है। लेकिन इस घटना ने तमाम सवाल खड़े कर दिए है। मसलन

कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया ?

वो कौन लोग थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया ?

क्या बीजेपी नेता की किसी से दुश्मनी थी ?

अब पुलिस इन तमाम सवालों से जवाब तलाश कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp