जहांगीर आलम के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
हत्यारे ने ऐसा क्या मैसेज भेजा कि रौंगटे खड़े हो गए !
बिहार के समस्तीपुर में एक RJD LEADER की हत्या कर दी गयी, धारदार हथियार से गला रेतकर किया गया क़त्ल, Read the crime stories, क्राइम न्यूज़ इन हिंदी and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT

17 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
BIHAR RJD LEADER MURDER STORY : पहले शख्स की हत्या की और उसके बाद हत्यारे ने मृतक के मोबाइल फोन पर मैसेज किया, ''तुमने मेरी बहन की हत्या की, इसलिए मैंने इसका बदला लिया।'' ये वाक्या बिहार के समस्तीपुर में हुआ। यहां राजद नेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। राजद नेता का शव घर से कुछ दूरी पर मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
मामला समस्तीपुर के रोसड़ा का है। यहां राजद नेता विजय महतो का शव घर से कुछ दूरी पर मिला। विजय महतो की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन मृतक के घर पर कोई परिचित आया और उन्हें फोन कर बाहर बुलाया। वे बेगुसराय की ओर चले गए। जब उनके बेटे ने फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि कुछ देर में वापस आ जाएंगे।
विजय महतो जब काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उनके घर से थोड़ी दूर पर उनका शव मिला। जब उनका फोन देखा गया तो उसमें मैसेज आया था, इसमें लिखा था, ''तुमने मेरी बहन की हत्या की थी, उसी के प्रतिशोध में ये किया।'' पुलिस इस जांच में जुट गई है कि ये मैसेज किसने किया और कौन सी घटना पहले हुई थी ?
विजय महतो का शव मिलने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। विजय महतो पैक्स अध्यक्ष होने के साथ साथ पास के गोविंदपुर और खैरा गांव के बीच स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते थे। समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रथम दृष्टया बहन की हत्या की प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। हत्या से गुस्साए लोग इंसाफ की मांग कर रहे है।
ADVERTISEMENT
