Bihar Crime: सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए आरोपी की गोली मार कर हत्या

Bihar News: हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम प्रभाकर कुमार है। आरोपी प्रभाकर कुमार अदालत में एक केस के सिलसिले में पेशी पर आया था। हत्या के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 6:02 PM)

follow google news

Bihar Court Firing: सहरसा व्यवहार न्यायालय में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। कोर्ट के बरामदे में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम प्रभाकर कुमार है। आरोपी प्रभाकर कुमार अदालत में एक केस के सिलसिले में पेशी पर आया था। हत्या के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई। 

वारदात बड़ी थी लिहाजा मौका ए वारदात पर जिले की एसपी लिपि सिंह भी पहुंच गई। अदालत परिसर मे हुई हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक कोर्ट कैंपस के बरामदे में कैदी को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। हाजत में जा रहे कैदी पर इसी दौरान घधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी गई। 

पेशी पर आए कैदी प्रभाकर के जिस्म में कई गोलियां लगीं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये खौफनाक हत्याकांड बिहार के उसी सहरसा जिले में सामने आया है जहां दो तेज तर्रार अफसर तैनात हैं। चर्चित आईपीएस लिपि सिंह सहरसा की एसपी हैं। जबकि बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे भी फिलहाल इसी कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp