Bihar Murder News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक रंजित कुमार की हत्या में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के हत्या के इस मामले में संदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। संदीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश और साजिश के पीछे की जो कहानी बयान की है वो किसी को भी चौंका देगी।
Bihar Crime News: प्रेम संबंधों का विरोध किया तो प्रेमिका के चाचा को मार डाला, फिल्म देख रची साजिश
Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है, एक प्रेमी ने प्रेमिका के चाचा की हत्या की फिल्मी साजिश रची।
ADVERTISEMENT

प्रेमिका के चाचा की हत्या
08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
दरअसल कत्ल के आरोपी संदीप का स्कूल है। संदीप के स्कूल में मृतक रंजीत कुमार की भतीजी शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। इसी जौरान संदीप की नजदीकियां स्कूल टीचर से हो गईं। संदीप और भतीजी के बढ़ते नजदीकी रिश्ते का रंजीत लगातार विरोध किया करते थे। चाचा की रोज रोज की रोक टोक से परेशान संदीप ने प्रेमिका के चाचा को ठिकाने लगाने का प्लान किया।
ADVERTISEMENT
प्लान के मुताबिक संदीप ने रंजीत को बातचीत करने के लिए बुलाया। इसी दौरान मौका देखकर संदीप ने रंजीत के सिर पर किसी भारी चीज से हमला बोल दिया और रंजीत की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने रंजीत के शव को शहर से दूर बांधकिनारे फेंकदिया। वहींलैपटाप को अलग फिरमृतक की स्कूटी को अलग अलगजगहों पर फेक दिया था।
दरअसल पुलिस में 14 जनवरी को साहेबगंज थाना के स्लेमपुर निवासी सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के गुमशुदगी की सूचना मिली थी। जांच के क्रम में 15 जनवरी को देवरिया थानाके कर्पूरी चौक के पास बांधकिनारे सुनसान स्थान पर एक बोरे मेंबंद शव बरामद हुआथा। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्या कांड का खुलासा करतेहुए दोनोहत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
