रात भर में चोर चुरा ले गए ढाई लाख के टमाटर, महिला किसान ने लिखवाई दिलचस्प FIR

tomatoes stolen : आसमान छूते दामों के बीच सोने से भी ज़्यादा कीमती होते जा रहे टमाटरों के चोरी होने की एक शिकायत पुलिस के पास पहुँची है।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 2:50 PM)

follow google news

Tomatoes Stolen : इन दिनों टमाटर इस कदर लाल हो रहा है कि उसे और उसके भाव को देखकर अच्छे अच्छे लोगों का रंग उतरा जा रहा है। ऐसा लगता है कि टमाटर की कीमतें रॉकेट से होड़ लगाने लगी हैं और फलो का राजा सेब भी अब टमाटर के चिढ़ने लगा है क्योंकि बीते कुछ ही दिनों के भीतर सेब और टमाटरे दामों में ऐसी होड़ मची कि सेब का दम फूल गया और टमाटर उसे परास्त करके रेस में अव्वल आ गया है। 

टमाटर के दामों का सोशल मीडिया पर मजाक

टमाटर का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि जिसे देखो वहीं टमाटर को छुपाता घूम रहा है। मजाक मजाक में ही सही लोग टमाटर की गिनती क़ीमती जेवरों में करने लगे हैं और कहने लगे हैं कि जरा सा चूके तो लोग टमाटर चुरा भी सकते हैं। लेकिन मजाक से हटकर हकीकत में भी टमाटर की चोरी का एक किस्सा कर्नाटक से सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 

टमाटर चोरी की शिकायत करने वाली महिला किसान

ढाई लाख के टमाटर चोरी

कर्नाटक के हसन में रहने वाली एक महिला किसान ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके खेत से करीब 2.50 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान ने ये भी कहा है कि चोरों ने टमाटर तो चुराए ही, साथही उसका खेत भी उजाड़कर रखदिया। महिला किसान का नाम धरानी है और उसने हलवीडू पुलिस स्टेशन में टमाटर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला किसान के मुताबिक उसके खेत से 4 जुलाई को चोरों ने ढाई लाख रुपये के टमाटर चुराए। इस बात का पता उस वक्त चला जब वो अपने टमाटरों को ले जाकर बाजार में बेचने की तैयारी कर रही थी।  

50 से 60 बोरी टमाटर चोरी

महिला किसान धरनी का कहना है कि चोरों ने रात भर में 50 से 60 बोरी टमाटर चुराए, जिनकी कीमत डेढ़ सौ किलो के हिसाब से 2.50 लाख बैठती है। महिला किसान ने कहा है कि उसे जब सेम की फसल में काफी नुकसान हुआ तो उसने मुनाफा कमाने और अपने पिछले घाटे की भरपाई के लिए दो एकड़ में टमाटर की खेती की थी, लेकिन चोरों ने रात में ही खेत पर हाथ साफ कर दिए। इसके अलावा चोरों ने उसकी खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुँचाया, जिसकी वजह से उसका घाटा और भी ज़्यादा का हो सकता है। 

    follow google newsfollow whatsapp