Ayodhya News: मिड-डे मील में बच्चों को दिया नमक-चावल, प्रिंसिपल सस्पेंड

Ayodhya News: अयोध्या के एक स्कूल में बच्चों को नमक और चावल परोसे जाने का मामला सामने आया है। अब जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।

CrimeTak

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

बनबीर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Ayodhya News: अयोध्या के एक स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां बच्चों को खाने के लिए नमक और चावल दे दिया गया। फिर क्या था हंगामा मच गया। इस सिलसिले में प्रशासन ने स्कूल की प्रधान अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये घटना जनपद के बीकापुर क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक स्कूल में हुई। दरअसल, स्कूल में मिड डे मिल के नाम पर नमक और चावल दे दिया। कुछ बच्चों ने स्कूल में इसे खाया तो कुछ बच्चे भोजन को घर चले गए। इस दौरान कुछ बच्चों ने घर पर अपने अभिभावकों से स्कूल में नमक चावल मिलने की बात कही, जिसके बाद कई बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल पहुंच कर हंगामा कर दिया। उधर, इस मामले को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस सिलसिले में परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

    follow google newsfollow whatsapp