Atiq Shooter Interrogation : आरोपी लवलेश बोला - 'मैं कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वशंज'

CHIRAG GOTHI

20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 4:23 PM)

Atiq Murder: अतीक के शूटर्स से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी लवलेश ने खुद को कट्टर हिंदूवादी बताया है। शूटर सनी ने कहा - मेरा कोई आका नहीं है।

Atiq Shooter Interrogation : आरोपी लवलेश बोला - 'मैं कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वशंज'

Atiq Shooter Interrogation : आरोपी लवलेश बोला - 'मैं कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वशंज'

follow google news

संतोष के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Atiq Shooter Interrogation: अतीक के शूटर्स से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी लवलेश ने खुद को कट्टर हिंदूवादी बताया है। लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वंशज बताया। शूटर सनी ने कहा - मेरा कोई आका नहीं है। तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपी सनी ने गैंगस्टर सुंदर भाटी से संपर्क की बात मानी है। साथ में कहा, 'मैं खुद ही डान हूं।' तीनों आरोपियों ने कहा - हत्या कर पैसा, नाम कमाना चाहते थे। तीनों से अलग-अलग और जरूरत के हिसाब से साथ बैठा कर पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें...

अभी आरोपी चार दिनों के लिए रिमांड पर है। पुलिस ये जानना चाह रही है कि किसके इशारे में वो लोग काम कर रहे थे?

पहले था मारने का प्लान, लेकिन ऐसा बदला प्लान!

पूछताछ में तीनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने 14 अप्रैल को अतीक को मारने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा घेरा देखकर उन लोगों ने प्लान बदल लिया था।

एक गैंगस्टर ने दिया था हथियार - सनी

सूत्रों ने कहा कि सनी ने पुलिस को यह भी बताया कि अगली शाम शहर के एक अस्पताल के बाहर हथकड़ी लगे भाइयों को मारने वाला हथियार उसे एक गैंगस्टर ने दिया था, जिसकी दिसंबर 2021 में दिल्ली में हत्या हो गई थी। सनी उस गैंगस्टर से उसी साल मई में मिला था। सूत्रों की माने तो यह हो सकता है कि सनी उसके के लिए काम कर रहा होगा और उस गैंगस्टर की मौत के बाद किसी और के लिए काम करने लगा होगा। पुलिस का मानना है कि सनी ने अतीक की हत्या के लिए लवलेश तिवारी, जिनसे वह पहली बार जेल में मिला था, और अरुण मौर्य को शामिल किया था।  

शूटर सनी ने कहा - मेरा कोई आका नहीं है। आरोपी सनी ने गैंगस्टर सुंदर भाटी से संपर्क की बात मानी है। साथ में कहा, 'मैं खुद ही डान हूं।' तीनों आरोपियों ने कहा - हत्या कर पैसा, नाम कमाना चाहते थे। हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान सनी सुंदर भाटी के संपर्क में आया था लेकिन जेल बदलने के बाद फिर कभी संपर्क नहीं हुआ।

होगा नारर्को टेस्ट?

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक बार जब उनका पुलिस रिमांड खत्म हो जाएगा तो अब तक के बयानों की सत्यता की पुष्टि करने के लिए तीनों का नार्को विश्लेषण भी हो सकता है। तीनों से अलग-अलग उनकी जिंदगी, परिवार, आदत, शौक के बारे में पूछताछ की गई। लवलेश सोशल मीडिया के जरिए खुद को फेमस करने की कोशिश में भी लगा था। तीनों में से सनी सिंह ज्यादा अपराधिक प्रवृत्ति और महत्वकांक्षी नजर आ रहा है।

अरुण ने कहा - जीगाना हथियार दोस्त ने दिया था

पुलिस ने अरुण मौर्य से पूछा कि जीगाना जैसे खतरनाक और कीमती पिस्टल किस दोस्त ने दी थी तो जवाब था कि वह नहीं जानता था कि यह इतनी कीमती पिस्टल है। वह तो इसे अच्छा असलहा भर समझ रहा था जिससे कोई बचेगा नहीं। अरुण का कहना है कि उसने पानीपत में एक दोस्त से हथियार लिया था।

इसके अलावा कई और सवाल पुलिस तीनों से पूछेगी।

मसलन, सबसे अहम कि इस घटना का मास्टमाइंड कौन था?

तीनों एक-दूसरे को कैसे जानते है?

कैसे इस घटना को अंजाम देने का मन बनाया गया?

किस आरोपी के दिमाग में ये विचार आया?

बाकी आरोपी क्यों तैयार हो गए ये करने के लिए?

तीनों पर अलग-अलग कितने केस है?

किसने रुपयों का इंतजाम किया?

किसने हथियार खरीदा और कहां से और कितने में ?

कब से प्लानिंग हो रही थी?

क्या इससे पहले भी ट्राई किया था?

अगर हां तो मकसद क्यों पूरा नहीं हो सका?

क्यों अस्पताल के बाहर हमला किया?

डर नहीं लगा कि पकड़े जाएंगे?

इस घटना का अफसोस है या नहीं?

अगर हां तो क्यों ?

अगर न तो क्यों?

अपने बारे में, घरवालों के बारे में क्यों नहीं सोचा?

तीनों के पास से कौन-कौन से हथियार मिले?

आरोपियों के पास से क्या-क्या मिला?


पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मामले की गहनता से जांच होगी।

    follow google newsfollow whatsapp