असम की हिंसा में बर्बरता, 2 की मौत, घायल हुए 9 पुलिसकर्मी, वायरल हो रहा ये वीडियो हैरान कर देगा

assam-clashes-between-police-and-local-people-in-darrang-two-killed-several-injured

CrimeTak

23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ये झड़प तब हुई, जब पुलिस की टीम राज्य कृषि परियोजना से संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों पर पुलिसकर्मी गोलियां चलाते भी दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर ये पुलिस की बर्बरता दिखाई देती है. बताया जाता है कि पहले लोगों ने पथराव शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई. उसी दौरान एक शख्स पुलिस के सामने आया तो उस पर पुलिसकर्मी टूट पड़े.

कुछ पुलिसकर्मी गोलियां चलाते भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद कई पुलिसकर्मी उस शख्स पर टूट पड़ते हैं. कुछ देर बाद सरकारी एजेंसी की तरफ से फोटोग्राफी करने आया फोटोग्राफर पर भी उस बेहोश शख्स के ऊपर कई बार कूदकर मारने का प्रयास करता है.

पुलिस के मुताबिक उनके 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले असम कैबिनेट ने भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों से वसूलने और इसे राज्य कृषि परियोजना में बदलने का निर्णय लिया था।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, असम सरकार द्वारा सोमवार को दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी गांव में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाने के बाद 800 से अधिक परिवार बेघर हो गए थे। इस अभियान से सरकार ने 4,500 बीघा जमीन बरामद की। इस गांव में ज्यादातर पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान रहते हैं।

गांव में जून महीने में पहली बार ऐसा अभियान चलाया गया था जिसके बाद एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने इलाके का दौरा किया था। कमेटी ने कहा था कि अभियान में 49 मुस्लिम परिवारों और एक हिंदू परिवार को यहां से बेदखल किया गया था। इस बारे में स्थानीय समाचार पत्रों ने कहा था कि पुलिस की टीम ने 120 बीघा भूमि (1 बीघा लगभग 900 वर्ग गज) को खाली कराया था, जो कथित तौर पर प्राचीन शिवमंदिर से संबंधित थी। धौलपुर गोरुखुटी के कुछ निवासियों ने एक समाचार वेबसाइट को बताया कि बेदखल किए गए परिवारों की संख्या 900 से ज्यादा है.

    follow google newsfollow whatsapp