उधमपुर में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, घायल पायलटों को लोगों ने किया रेस्क्यू खराब मौसम के चलते हुए हादसा

Army helicopter crashes in Udhampur People rescued the injured pilots accident due to bad weather

CrimeTak

21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

सुनील जी भट्ट/अशरफ वानी की रिपोर्ट

जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। चॉपर में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई है। इस घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है या फिर पायलट ने हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई है।

घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम रेस्क्यू कर रही है. डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

    follow google newsfollow whatsapp