Maharashtra Rape Case: जालना में दिव्यांग महिला से गेंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

Maharashtra Rape Case: जालना में दिव्यांग महिला से गेंग रेप का मामला जिसमे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है

CrimeTak

10 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

Maharashtra Rape Case: महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में एक दिव्यांग महिला से पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि घटना 28 अगस्त को जिले की बदनापुर तहसील के एक गांव में हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग पीड़िता के परिवार के सदस्यों को बुधवार को इसके बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp