मध्य प्रदेश के इस शहर से 25 गधे 'लापता', मामला पुलिस तक पहुंचा! 

Madhya Pradesh Donkey Missing Case: मध्य प्रदेश में एक ऐसा भी शहर है, जहां से लगातार गधे गायब हो रहे हैं। एक एक कर अब तक यहां से 10 लाख रुपए कीमत के कुल 25 गधे गायब हो गये हैं। नौबत ये आ गई है कि लोग अब शहर के पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

CrimeTak

• 03:52 PM • 31 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

MP के बुरहानपुर से 25 गधे 'लापता'

point

गायब गधों की कीमत 10 लाख

point

पुलिस नहीं कर रही मुकदमा दर्ज

Burhanpur, MP: मध्य प्रदेश में एक ऐसा भी शहर है, जहां से लगातार गधे गायब हो रहे हैं। अब तक 25 गधे गायब हो गए हैं। इस हिसाब से करीब 10 लाख रुपए कीमत के गधे गायब हो गए हैं। लेकिन पुलिस पर आरोप है कि इस सिलसिले में उसकी ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

गधे चोरी होने के पीछे साजिश

दरअसल, ये मामला एसपी तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस कप्तान की जनसुनवाई चल रही थी। वहां पर ये मामला सामने आया। फरियादी पशुपालक वहां पहुंचे और अपनी फरियाद करने लगे। इन लोगों के मुताबिक, एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार रुपए तक होती है। इस हिसाब से करीब 10 लाख रुपए कीमत के गधे गायब हैं।

कुछ महीने पहले भी इसी तरह शहर से गधे चोरी हो गए थे, तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई। इन लोगों की मांग है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गधे बरामद करे। 

फरियादियों का कहना है कि इन गधों की वजह से तमाम परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। गधों से काम लेने के बाद रात को 12 बजे उन्हें छोड़ दिया जाता है और सुबह वापस लाकर बांध देते हैं, लेकिन पिछले सप्ताह तीन से चार दिन में एक-एक कर 25 से ज्यादा गधे शहर से चोरी हो गए। ये मामला कोतवाली और शिकारपुरा थाने तक पहुंच गया है। दोनों थानों में गधों की चोरी को लेकर अलग-अलग शिकायतें दी गई हैं। 

गधों से ही चलती है रोजी रोटी

गधों की पीठ पर रेत ढोई जाती है। गधे रेत लेकर ईंट भट्टों तक जाते है। रेत और मिट्टी से ईंटें बनाई जाती हैं। पशुचालकों की रोजी रोटी गधों से ही चलती है। गधे चोरी होने से पशु चालकों का बहुत नुकसान हो रहा है। उनका कामकाज पूरी तरह बंद है। उम्मीद की जानी चाहिए कि पशुचालकों को न्याय मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp