New York news : अपार्टमेंट में आग लगने से 9 बच्चोें समेत 19 जिंदगियां खत्म
New York के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 9 बच्चोें समेत 19 जिंदगियां खत्म हो गई, Do read more world crime news, crime news in Hindi, क्राइम न्यूज़, क्राइम स्टोरी, crime viral video and more on CrimeTak
ADVERTISEMENT

10 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
New York Fire : न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स इलाके में रविवार को भयंकर आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल है। 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ये इमारत 19 मंजिला थी।
ADVERTISEMENT
कैसे लगी आग ?
आग एक अपार्टमेंट के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी थी। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। एकाएक अपॉर्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटे दूसरे फ्लोर तक जा पहुंचीं और पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग अन्य फ्लोर्स तक जा पहुंची। कम से कम 200 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और फिर बड़े स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया गया। कई लोगों को बचाया गया, लेकिन कई उस आग में बुरी तरह झुलस गए। शुरुआती जांच के बाद आग की वजह एक इलेक्ट्रिक हीटर बताया जा रहा है। हीटर में ही कुछ खराबी हुई और फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
फायर डिपार्टमेंट का पक्ष
फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो भी इस घटना से हैरत में पड़ गए हैं। वे बताते हैं कि इससे पहले साल 1990 में हैप्पी लैंड सोशल क्लब में भयंकर आग लग गई थी। तब कुल 87 लोगों की मौत हो गई थी।
चश्मदीद ने क्या कहा ?
एक शख्स ने कहा, ''फायर अलार्म बजा था, लेकिन लगा कि ये फेक है और मैं अपने रूम में ही रहा। जब फोन पर नोटिफिकेशन आया तब जाकर हरकत में आया, लेकिन तब तक आग का धुंआ पूरे अपार्टमेंट में फैल चुका था। बाहर आग का धुंआ इतना ज्यादा था। बिल्डिंग से नीचे जाना मुमकिन नहीं था। बाद में रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।''
ADVERTISEMENT
