Asad Encounter : 49 दिन से छुपे असद के एनकाउंटर की एक-एक डिटेल जानिए, उमेशपाल की बीवी ने कही ये बात

SUNIL MAURYA

13 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 13 2023 6:12 PM)

atiq son Asad encounter : यूपी में असद का एनकाउंटर कैसे हुआ. अब तक कितने मारे गए उमेशपाल हत्याकांड में. जानिए एक एक डिटेल.

follow google news

UP Asad Enocunter News : उमेशपाल हत्याकांड में फरार अतीक का बेटा असद (Asad) आखिरकार 49 दिन बाद मिट्टी में मिल गया. यानी असद एनकाउंटर में मारा गया. UP STF के साथ हुए एनकाउंटर में शूटर गुलाम (Ghulam Encounter) भी मारा गया. असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमेशपाल की बीवी ने कहा है कि योगी सरकार में इंसाफ मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बेटी को लेकर किए वादे को निभाया है. इधर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 13 अप्रैल को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे केस का फाइनल खुलासा कर देगी.

असद के एनकाउंटर की एक-एक जानकारी को ऐसे समझिए.

यह भी पढ़ें...
Asad Encounter मौके की फोटो Photo credit : Crime Tak

कहां और कैसे हुआ असद का एनकाउंटर

Asad Encounter : अतीक का शातिर बेटा असद 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. कुछ दिनों तक वो दिल्ली में रहकर भी चकमा दिया था. इसके बाद यूपी पुलिस यहां पहुंची तो वो फिर से यूपी की तरफ भाग निकला था. 24 फरवरी से फरार असद करीब 49 दिन बाद फिर से झांसी की तरफ चला गया था. जिसके बारे में यूपी एसटीएफ को जानकारी मिल गई थी. झांसी से करीब 30 किमी दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो असद और शूटर गुलाम ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिस जगह एनकाउंटर हुआ वो झांसी और कानपुर हाइवे पर है. दोनों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों मारे गए.

Asad Encounter मौके की फोटो Photo credit : Crime Tak

विदेशी हथियार से लैस थे दोनों आरोपी, इस टीम ने किया एनकाउंटर

Asad Encounter News :  एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के निर्देश में डिप्टी एसपी नवेंदु और डीएसपी विमल की एक टीम बनाई गई थी. इस टीम में कई इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही शामिल थे. ये टीम लगातार सर्विलांस और मैनुअल तरीके से नजर बनाए हुए थे. इसी बीच झांसी में लोकेशन मिली तब एनकाउंटर हुआ. इस दौरान असद के पास से विदेशी हथियार बरामद हुआ.


झांसी में 2 मददगार ने दी थी पनाह : पुलिस की जांच में पता चला है कि असद के दो खास लोगों ने उन्हें झांसी में पनाह दी थी. इसी जगह पर शूटर गुलाम भी छुपा था. इन दोनों पर मौजूदा समय में 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

उमेश पाल केस में कितने एनकाउंटर : उमेशपाल हत्याकांड में अब तक पुलिस एक्शन में कुल 4 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. झांसी में आज एनकाउंटर में असद और गुलाम मारे गए. इससे पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. 

अभी किन आरोपियों की तलाश जारी : उमेशपाल मर्डर केस में अभी भी 3 शूटर की तलाश जारी है. अरमान, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर. ये तीनों अभी फरार हैं. कहा जा रहा है कि अब जल्द ही यूपी एसटीएफ इन तीनों की तलाश भी पूरी कर लेगी.

 

    follow google newsfollow whatsapp