अलीगढ़ से अकरम ख़ान की रिपोर्ट
Video: अलीगढ़ में दबंगों ने महिला पर ढाए जुल्म, बालों को नोंचा, जमीन पर गिराकर लात घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 5:55 PM)
Aligarh: महिला पर लात घुसे बरसाए। बालों को नोंच नोंचकर जमीन पर घसीटा। गिरा गिराकर बेरहमी के साथ मार पीट की।
Shocking Video: यूपी के अलीगढ़ के अकराबाद इलाके में दबंग परिवार ने अपने ही पड़ोसी महिला को गांव के रास्ते पर घेरकर पीटा। महिला पर लात घुसे बरसाए। बालों को नोंच नोंचकर जमीन पर घसीटा। गिरा गिराकर बेरहमी के साथ मार पीट की। पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि दबंगों की शिकायत लेकर महिला जब थाने पहुंची। दबंग परिवार के युवक ने धमकी दी कि शाम तक जान से मार दूंगा। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दबंग परिवार की 3 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
