Umesh Pal Murder: देखें सनसनीखेज वीडियो - बरेली जेल के अंदर उमेश पाल के हत्यारे!

24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 24 2023 12:01 PM)

follow google news

Umesh Pal Murder: बरेली जेल में उमेश पाल मर्डर की साजिश रची गई थी। इस सिलसिले में एक वीडियो सामने आया है।

बरेली से कृष्णराज, अरविंद ओझा और संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Umesh Pal Murder: बरेली जेल में उमेश पाल मर्डर की साजिश रची गई थी। इस सिलसिले में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उमेश पाल के हत्यारे बरेली जेल में घटना से पहले अशरफ से मिलने गए थे। इनमें असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, सदाकत और दूसरे आरोपी शामिल है।

उमेश पाल हत्याकांड के ये आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ से बरेली जेल में मिलने गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरेली जेल में ही अशरफ के साथ बैठकर बाकी आरोपियों ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश को फाइनल किया था। उस रोज अशरफ से नौ लोग मिले थे। इनमें उमेश पाल हत्याकांड का शूटर विजय उर्फ उस्मान भी शामिल है, जो बाद में एनकाउंटर में मारा गया।

ये वीडियो है यूपी के बरेली जेल का। वीडियो है 11 फरवरी का। वीडियो में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद नजर आ रहा है। गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम हसन और सदाकत भी वीडियों में नजर आ रहे हैं।

एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुलाकाती की तरह उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। इनमें शूटर अरमान बिहारी, लाल टी शर्ट में इनका स्थानीय मददगार और साबिर है।

    follow google newsfollow whatsapp