Jungle Viral Video: वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड सिलीगुड़ी के पास सुकना में सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग भी जंगल से गुजर रहे थे।
VIDEO सिलीगुड़ी में जंगली हाथियों के झुंड से बाइकर्स का हुआ सामना, जंगल का ये Video हैरान कर देगा!
ADVERTISEMENT
17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 4:31 PM)
Jungle Viral Video: अपने सामने जंगली हाथियों के झुंड को देखकर बाइक सवार गबरा गए। दोनों बाइक सवार हाथियों को देखकर इस कदर घबरा गए कि बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े।
अपने सामने जंगली हाथियों के झुंड को देखकर बाइक सवार गबरा गए। दोनों बाइक सवार हाथियों को देखकर इस कदर घबरा गए कि बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये दोनों हाथियों के सामने बाइक से गिरे और फिर डर के मारे भागने लगे।
ADVERTISEMENT
बाइक छोड़ कर हाथ में बैग लिए सिर पर हेलमेट लगाए दोनों तेजी से कार की तरफ भाग रहे थे। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वन विभाग ने लोगों से अनुरोध किया कि सड़क से गुजरते समय सतर्क रहें क्योंकि वह सड़क जंगली हाथियों का गलियारा है। ये घटना मंगलवार को हुई।
ADVERTISEMENT
