SHAMS KI ZUBANI: बिना भौंके कुत्ते ने बता दिया क़ातिल का नाम. क़त्ल से भी अजीब है क़त्ल की वजह. बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 17 किलोमीटर दूर उत्तरपाड़ा इलाका है. इसी उत्तरपाड़ा के कोननगर में रविवार 18 फरवरी की शाम को अचानक एक मकान से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आती हैं. पता चलता है कि यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाले महज़ 10 साल के एक छोटे से बच्चे का किसी ने क़त्ल कर दिया है और क़त्ल भी ऐसे-वैसे नहीं बल्कि ईंट और दूसरी भारी चीज़ों से उसके सिर पर वार कर, हाथ की नसें काट और चाकू मार कर. देखिए ये पूरी वीडियो.