अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की स्क्रिप्ट अमेरिका में लिखी गई है और वर्चुअल नंबरों से शूटरों को इस वारदात को अंजाम देने का आदेश मिला था. सलमान खान के घर फायरिंग मामले में सूत्रों ने दावा किया कि विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर ही शूटर्स के लिए हथियार अरेंज किए गए. फिलहाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत पांच राज्यों की पुलिस शूटर्स की तलाश में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों को शक है कि करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. इसके लिए शूटरों के चयन का जिम्मा अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रोहित गोदारा के पास दर्जनों की संख्या में प्रोफेशनल शूटर्स का होना है, जो कई राज्यों में फैले हुए हैं.
सलमान खान की मौत की script अमेरिका में हुई तैयार, ये है मास्टरमाइंड
ADVERTISEMENT
15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 3:00 PM)
सूत्रों की मानें तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की स्क्रिप्ट अमेरिका में लिखी गई है, देखिए ये रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
