रूस में हेल्पर की नौकरी करने गया गुजरात का हेमिल, यूक्रेन से लड़ने के लिए पकड़ा दी गई राइफल, हुई मौत. रुस-यूक्रेन जंग में फंसे भारतीय सैनिक. गुजरात के रहनेवाले हेमिल को धोखे से ले जाया गया था रुस. सोशल मीडिया के जरीए हेल्पर की नौकरी की मिली थी जानकारी. मरने से पहले 2 घंटे तक घरवालों से हुई थी बातचीत. देखिए ये पूरा वीडियो.