स्क्रीन के एक तरफ देखिए एक शख़्स कॉन्स्टेबल की वर्दी पहना हुआ है और दूसरी तरफ ये ही शख़्स IPS की वर्दी पहना हुआ है. इतना ही नहीं इसके अलावा दो और शख़्स ऐसे ही आपको नज़र आएंगे. जहां वे एक तरफ कॉन्स्टेबल की वर्दी पहने हुए और दूसरी तरफ ips की. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है कि एक ही शख़्स कॉन्स्टेबल और Ips की वर्दी दोनों पहने हुए है और साथ ही आपको ये भी बता दें ये कोई फर्जी पुलिस ऑफिसर नहीं है जो मौज के लिए पुलिस की वर्दी पहनते है और ना ही कोई ये एक्टर जो किसी शूट के लिए वर्दी बदल रहे है.ये असली पुलिस ऑफिसर है लेकिन सवाल ये बनता है कि कि क्यों इन्होंने सिपाही और ips ऑफिसर की वर्दी पहन रखी है.आइए इस वीडियो में आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते है.
एक शख्स, दो ड्यूटी, रात में कॉन्स्टेबल और दिन में IPS
ADVERTISEMENT
15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 11:55 AM)
तीन अफसरों की अनोखी दास्तान, वीडियो में जानिए पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
