हिजबुल्लाह ने इजरायल की उड़ाई रातों की नींद, कर डाला बड़ा कांड

DEEPIKA SHARMA

19 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 19 2024 12:55 PM)

हिजबुल्लाह संगठन ने किया उत्तरी इजरायल में हमला, 14 सैनिकों की हुई मौत

follow google news

सड़क पर दिखती जली हुई गाड़ियां, बर्बाद इमारतें उस हमले की दास्तां बयां कर रही हैं जिसने इजरायली सेना को बड़ा झटका दिया है. दरअसल उत्तरी इजरायल में तबाह हो चुकी इन इमारतों के पीछे हिजबुल्लाह का इजरायली सेना पर हुआ हमला जिम्मेदार है. खुद इजरायली सेना ने भी अपने ऊपर हुए इस हमले को सही ठहराया है. इजरायल के अनुसार हमला इतना भीषण था कि एक झटके में उसके 14 सैनिकों की मौत हो गई. तो कई सैनिक घायल हैं ...खुद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन ने हमले की तस्वीरों को दुनिया से साझा किया है ..इस बीच हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ये हमला उत्तरी इजरायल में मौजूद सैन्य ठिकानों पर किए गए हैं. 

दूसरी ओर इस हमले के जवाब में दक्षिणी लेबानान के अंदर इजरायली सेना ने भी कई हमले किए हैं।इस हमले से अलग एक हमला वो भी है जो गाजा के राफा इलाके पर इजरायली सेना द्वारा किया गया. हमास के आतंकियों को निशाना बनाने के नाम पर किए गए हमले में 15 आम लोगों की मौत हो गई ..बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. स्थिति ये है कि आज यहां रहने वाले लोग अपनी मौत का इंतजार करने की बात कर रहे हैं. बता दें इस युद्ध में करीब 34 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है...करीब 10 लाख लोग बेघरों जैसी जिंदगी जीने को मजबूूर हैं ...इस बीच ईरान के साथ भी इजरायल का बढ़ता तनाव पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां खड़ी करता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp