Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने आया है। ये हमला लाल बाजार में हुआ था। इसमें 1 जवान शहीद हो गए थे, जब कि दो जख्मी है। ये आतंकी हमला 12 जुलाई को लाल बाजार चौक इलाके में हुआ था।
Viral Video: Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने!
Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस पर हमला हुआ था। इसमें 1 जवान शहीद हो गया था, जब कि दो जख्मी हुए थे। अब इसकी वीडियो VIRAL VIDEO सामने आया है।
ADVERTISEMENT

13 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
ADVERTISEMENT
Sri Nagar: यह घटना शाम सवा सात बजे हुई जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। इसमें पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद (56 साल) शहीद हो गया, जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर हमले में घायल हो गए। घायल कर्मियों का इलाज जारी है।
मुश्ताक अहमद का बेटा आकीब मुश्ताक अप्रैल 2020 में कुलगाम में हुए मुठभेड़ में मारा गया था।
ADVERTISEMENT
