कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
UP News : छेड़छाड़ की पुलिस में की शिकायत तो मनचले ने लड़की का गला काट किया मर्डर
UP News : यूपी के कानपुर (Kanpur) में लड़की का मर्डर (Murder). छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने गला काट दिया.
ADVERTISEMENT

Kanpur murder news
21 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
UP Kanpur News : यूपी के कानपुर में छेड़खानी (Girl Molestation) का विरोध करने पर एक लड़की की सरेआम गला काट कर हत्या (Murder) कर दी गई. ये घटना कानपुर शहर के विधनु इलाके में रहने वाली लड़की के साथ हुई. मरने वाली लड़की की पहचान सीमा के रूप में हुई. आरोपी लड़का पड़ोस में ही रहने वाला रणजीत है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि रणजीत पिछले 6 महीने से छेड़छाड़ करते हुए पीछा करता रहता था. इसे लेकर परिवार की तरफ से थाने और नजदीकी पुलिस चौकी में शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.
ADVERTISEMENT
जिसके बाद 21 फरवरी की सुबह जब लड़की घर से बाहर निकली थी उसी समय पीछा करते हुए आरोपी लड़का रणजीत भी उसके पास पहुंच गया. इसके बाद उसने लड़की से खूब मारपीट भी की और फिर गला काटकर हत्या कर दी. लड़की की हत्या से गुस्साए परिजन धरना दे रहे हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस आश्वासन दे रही है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का दावा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है.
ADVERTISEMENT
