UP Crime News : गाजीपुर में बीवी, बेटी और बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद लगाई फांसी

UP Crime : गाजीपुर में बीवी, बेटी और बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद लगाई फांसी UP Crime News: After killing wife, daughter and son in Ghazipur youth suicide

CrimeTak

18 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

UP Ghazipur Crime News : यूपी के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की हत्या कर एक शख्स ने खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये घटना गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील स्थित सादात बाजार की है. पुलिस के अनुसार, सादात बाजार के रहने वाले शिवदास सोनकर (35) ने रविवार रात अपनी पत्नी रीना (32), बेटे आरव (10) और बेटी सेजल (आठ) की हत्या कर दी. तीनों की हत्या के बाद शिवदास ने खुद ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Crime News in Hindi : 17 अप्रैल की रात में हुई इस घटना के अगले दिन चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि, परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को अभी मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना गृह कलह के कारण घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp