Ukraine Russia War/NATO Statement : इतना कुछ हो जाने के बाद अब NATO की नींद टूटी है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद NATO ने बड़ा ऐलान किया। नाटो चीफ जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, ''अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके समकक्ष, यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर अपने सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सेना की तैनाती पर सहमत हुए हैं।''
अब क्या करेगा रूस ? NATO सेना होगी तैनात !
Ukraine Russia War/NATO Statement : अब क्या करेगा रूस ? NATO सेना होगी तैनात ! do read more and latest crime stories at crime tak website .
ADVERTISEMENT

26 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
NATO की पहल
ADVERTISEMENT
जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, ''नेताओं ने नाटो प्रतिक्रिया बल की कुछ त्वरित तैनात होने वाली टुकड़ियों को भेजने का फैसला किया है।'' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने सैनिकों की तैनाती की जाएगी, लेकिन उन्होंने कहा कि इस कदम में जमीनी, समुद्री और वायु शक्ति शामिल है। माना जा रहा है कि रूस के रोमानिया में एक जहाज पर हमले के बाद ये कदम उठाया जा रहा है। दरअसल रोमानिया नाटो का सदस्य है।
जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, ''रूस का उद्देश्य यूक्रेन तक सीमित नहीं है। ऐसे में सहयोगी देशों में जमीन पर, समुद्र और हवा में नाटो रिस्पांस फोर्स की टुकड़ियों को तैनात करने का फैसला किया गया है। यूक्रेन पर रूस का हमला यूक्रेन पर हमले से कहीं ज्यादा है। यह यूक्रेन में निर्दोष लोगों पर एक विनाशकारी भयानक हमला तो है ही, लेकिन यह पूरे यूरोपीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी हमला है और यही कारण है कि हम इसे इतनी गंभीरता से ले रहे हैं।''
ADVERTISEMENT
