ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्डम में इस आदमी ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया था. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. साल 2021 के मार्च महीने की 4 तारीख़ को दोपहर करीब 12.15 बजे एश्टन रोड पर बने एक घर से 29 साल की इमोजन बोहाजुक की लाश मिलती है. कुछ देर बाद डेनियल नाम के इस शख़्स को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.
UK:पहले चाकू से किया गर्लफ्रेंड का क़त्ल फ़िर लाश पर लिखा अपने नाम का मैसेज,3 हफ़्ते तक लाश के साथ सोया ब्वॉयफ्रेंड
uk boy stabbed girlfriend and wrote message on body
ADVERTISEMENT

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
दरअसल इमोजन बोहाजुक और डेनियल दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड थे. साल 2020 में इन दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया. पहले कुछ समय तो सब ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे दोनों में झगड़े होने शुरू हो गए. डेनियल ने कई बार इमोजन पर हाथ भी उठाया. जिससे परेशान होकर लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिक़ायत भी दर्ज करा दी.
डेनियल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 15 फरवरी के बाद इमोजन को किसी ने नहीं देखा. दोस्तों ने उसकी खोजबीन की, और 4 मार्च के दिन लड़की के एक दोस्त ने ही पुलिस को उसके डेनियल के घर पर क़ैद होने की सूचना दी.
घर में घुसते ही पुलिस ने जब लड़की की लाश देखी तो दंग ही रह गई. लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे और साथ ही उसकी बॉडी पर मैसेज लिखा हुआ था कि 'वो मैं हूं' इतना देखते ही पुलिस ने आस पास खोजबीन शुरू की तो डेनियल उनके हत्थे चढ़ गया.
पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने डेनियल ने इमोजन की हत्या करने की बात कबूली. उसने ये भी बताया की गर्लफ्रेंड का क़त्ल करने के बाद वो 3 हफ़्ते से लाश के साथ ही रह रहा था.
इमोजेन बोहाजुक के बॉयफ्रेंड डेनियल ग्रांट स्मिथ को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने अब सजा सुनाई है. ये हत्यारा अब कम से कम साढ़े 17 साल जेल में काटेगा. डेनियल ने इमोजेन बोहाजुक की बेहद दर्दनाक तरीके से हत्या की थी. शरीर को कई बार चाकू से गोदने के बाद भी उसका मन नहीं भरा. जिसके बाद उसने लड़की का गला भी दबाया था.
ADVERTISEMENT
