अच्छा तो इस वजह से हमलावरों ने चलाई थी ओवैसी के काफिले पर गोली? जानिए क्या थी वजह

that is why attackers attacked asaduddin owaisi convoy इस वजह से हमलावरों ने चलाई थी ओवैसी के काफिले पर गोली? जानिए क्या थी वजह

CrimeTak

04 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के बाद सबके ज़हन में यही सवाल है कि आखिर आरोपी सचिन और शुभम ने ओवैसी के काफिले पर हमला क्यों किया? गुरुवार शाम ओवैसी के काफिले पर हमलावरों ने 4 गोलियां चलाई थीं, इस हमले में ओवैसी बालबाल बच गए। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने के आरोपी सचिन और शुभम ने बताया कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साल 2013-14 में राम मंदिर को लेकर बयान दिया था, जिससे वे खफा थे, इसी वजह से उन्‍होंने ओवैसी के काफिले पर हमला किया।

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक ओवैसी के भड़काऊ बयानों की वजह से ही आरोपी सचिन और शुभम ने उनके काफिले पर हमले की योजना बनाई और छिजारसी टोल गेट पर जब उनका काफिला रुका तो उन पर हमला कर दिया। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में सचिन नोएडा और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है।

ओवैसी के काफिले पर हमले के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हथियार समेत आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और इस हमले की जांच चल रही है। और तो और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मुहैय्या करा दी गई है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद कर ली है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इसी से ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की थी। ओवैसी के काफिले पर 4 राउंड फायरिंग करने वाले सचिन और शुभम के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp