दिल्ली से अरविंद ओझा की EXCLUSIVE रिपोर्ट
सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर से पहले हथियारों से लैस शूटर की पहली बार फोटो आई सामने, UP के फार्महाउस में रची थी साजिश, पहले यूपी के नेता थे निशाने पर
Singer Sidhu Moosewala murder : सिद्धू मूसेवाला मर्डर से पहले यूपी में किसी नेता को मारने की थी सुपारी. फेल होने पर सिद्धू मूसेवाला का हुआ था मर्डर.
ADVERTISEMENT

up crime news
18 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 18 2023 3:08 PM)
Sidhu Moosewala Murder News : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की पूरी साजिश उत्तर प्रदेश (UP) में बैठकर रची गई थी. ये पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है. ये भी पता चला है कि यूपी के अयोध्या में बकायदा इस मर्डर को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. इसके लिए बकायदा अयोध्या में एक बदमाश के फार्महाउस पर ये शूटर रुके थे. वहां हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. आज कई तस्वीरों से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के यूपी कनेक्शन का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में जिन आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था उसे आप पहली बार देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ये तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले की है. तस्वीरों में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग करने वाला और हाल ही में अजरबैजांन से डिपोर्ट हुआ सचिन थापन दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में सचिन थापन के साथ साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं. शूटर जिनमें से कई ने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाईं थीं. वो सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दिया था बयान
Gangster Lawrence Bishnoi Gang : आपको बता दें कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर सचिन थापन के अजरबैजान में पकड़े जाने पर बयान दिया था. उसी सचिन थापन ने कैसे सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को अंजाम देने के लिए यूपी में रहकर गहरी साजिश रची थी. उसी पर ये बड़ा खुलासा हुआ है.
पहले यूपी में किसी राजनेता को मारने की थी साजिश
Sidhu Moosewala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यूपी में ही एक बड़े हत्याकांड को अंजाम देने की सुपारी मिली थी. सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था. लेकिन प्लान फेल हुआ जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
विदेशी हथियार से रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश
Crime News : इन तस्वीरों में दिख रहे हथियार पूरी तरह से ऑटोमेटिक और विदेशी हैं. तस्वीर में आप एक से बढ़कर आधुनिक हथियार देख सकते हैं. इनमें से ज्यादातर पिस्टल पाकिस्तान से मंगवाई गई थीं. तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन्हीं हथियारों से सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा गोलियां बरसाईं गईं थीं. हथियारों के साथ तस्वीर में मौजूद है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर सचिन भिवानी, कपिल पंडित. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से तस्करी के जरिए मंगवाए गए हथियारों को चुपके से अयोध्या पहुंचाया गए थे.
अयोध्या में लोकल बदमाशों ने की थी मदद
Sidhu moosewala Murder : सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूपी के अयोध्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को लोकल बदमाशों से बड़ी मदद मिली थी. अयोध्या में ये शूटर कई दिनों तक रुके थे. क्योंकि इन्हें ये पता था कि वो पंजाब में रुकेंगे तो उनकी साजिश लीक हो सकती है. इसलिए अयोध्या में एक लोकल लीडर विकास सिंह के फार्म हाउस पर कई दिनों तक रुके थे.
फायरिंग और टारगेट पर शूट करने की प्रैक्टिस की
Sidhu moosewala Case : अयोध्या में जिस विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर ये शूटर रुके थे वहां पर इन्होंने नए हथियारों से फायरिंग करने की प्रैक्टिस भी की थी. ये देखा कि इन नए हथियारों से कैसे आसानी से टारगेट पर फायरिंग कर सकते है. सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या समेत लखनऊ के अलग अलग इलाकों में लारेंस बिश्नोई का सबसे करीबी सचिन बिश्नोई बाकी गैंग मेंबर्स के कई दिनों तक ठिकाना बनाए हुए थे. जांच एजेंसियां अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के उत्तर प्रदेश में मौजूद मददगारों की पहचान में तलाश में जुट गई हैं. जल्द ही अजरबैजान से पकड़े गए सचिन थापन को लेकर दिल्ली पुलिस अयोध्या भी जाएगी.
ADVERTISEMENT
