Moose Wala Murder: सिंगर को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारने वाले शूटर को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

GOPAL SHUKLA

04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

Moosewala Murder Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर में शामिल उस शूटर (Shooter) को दबोच लिया जिसने प्वाइंट ब्लैंक रेंज ( Point Blank Range )से गोली मारी थी।

CrimeTak
follow google news

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Moosewala Murder) केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने एक और धमाका किया। दिल्ली पुलिस ने उस शूटर (Shooter) को धर दबोचा है जिसने सिद्धू मूसेवाला को सबसे नज़दीक (point Blank Range) से गोली मारी थी। स्पेशल सेल ने मूसेवाला मर्डर में शामिल एक और शूटर को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अंकित सिरसा नाम का ये शूटर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया है। जबकि पुलिस ने एक और आरोपी सचिन चौधरी को भी गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है।

बताया जा रहा है कि अंकित सिरसा दरअसल 29 मई को मानसा में हुए हत्याकांड में उस मॉड्यूल का हिस्सा था जिसका लीडर प्रियव्रत फौजी था। अंकित सिरसा और प्रियव्रत फौजी बोलेरो गाड़ी पर सवार थे। और सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग करने वालों में बोलेरो गाड़ी से सबसे पहले उसी ने फायर भी किया था।

यह भी पढ़ें...

पुलिस की अब तक की तफ्तीश में ये पता चला है कि जिस मॉड्यूल को प्रियव्रत फौजी लीड कर रहा था, उस मॉड्यूल में अंकित सिरसा भी शामिल था। जबकि दूसरे मॉड्यूल में जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू थे।

Moose Wala Murder: पहले मॉड्यूल में चार शूटर थे। जिनकी अगुवाई प्रियव्रत फौजी कर रहा था। वो बोलेरो गाड़ी पर सवार था जबकि उसकी गाड़ी को कशिश ड्राइव कर रहा था। उस बोलेरो गाड़ी में उसके साथ अंकित सिरसा और दीपक मुंडी भी मौजूद थे। जबकि दूसरे मॉड्यूल में जगरुप रूपा और मनप्रीत मन्नू के साथ कोरोला कार पर सवार था।

संदीप उर्फ केकड़ा से इत्तेला मिलने के बाद जैसे ही प्रियवर्त के पास सिद्धू मूसेवाला की पुख़्ता खबर प्रियव्रत के पास पहुँची तो उसने अपनी बोलेरो गाड़ी को सिद्धू मूसेवाला की थार के पीछे लगा दिया। जबकि सिद्धू मूसेवाला के घर से निकलते ही कुछ ही दूरी से कोरोला कार थार के पीछे लगी हुई थी।

और जैसे ही जवाहरके गांव के एक मोड़ पर थार गाड़ी ज़रा सी धीमे हुई तो कोरोला कार चला रहे जगरूप रूपा ने थार गाड़ी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मारकर इस तरह से गाड़ी अड़ा दी ताकि सिद्धू की गाड़ी आगे न बढ़ सके। और ऐसे करने के फौरन बाद जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Moose Wala Murder: इसी बीच थार का पीछा कर रही प्रियव्रत फौजी की बोलेरो भी वहां पहुँच गई। उससे भी चारो शूटर उतरे और सभी ने अपने अपने हथियारों से सिद्धू मूसेवाला और उसकी थार पर गोली बरसानी शुरू कर दी। लेकिन इन शूटरों में सबसे तेज़ निकला अंकित जिसने बोलेरो गाड़ी रुकते ही कूदकर सिद्धू की थार के पास जाकर गोली चलाई थी। उसने बेहद नज़दीक से प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिद्धू को गोली मारी थी।

इसके बाद जब कातिलों को इत्मिनान हो गया कि अब सिद्धू मूसेवाला ज़िंदा नहीं बच सकता है तो सभी छह शूटर वहां से भाग निकले। मन्नू और रूपा वहां से एक साथ अलग निकले जबकि बोलेरो कार पर सवार होकर प्रियव्रत फौजी और उसके साथ दूसरी दिशा में भाग निकले।

और क़रीब 13 किलोमीटर दूर जाकर वहां प्रियव्रत फौजी ने अपनी बोलेरो को वहीं लावारिस हालत में छोड़ दिया। वहां उन्हें केशव मिला, जो पहले ही वहां एक गाड़ी लेकर मौजूद था। वो अपने साथियों को लेकर वहां से भाग निकला और सीधे फतेहाबाद जाकर रुके।

इसी बीच स्पेशल सेल ने सचिन चौधरी उर्फ सचिन भवानी को भी गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सचिन चौधरी ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल चार शूटरों को पनाह दिलाई थी।

अंकित के मामले में पुलिस को ये भी पता चला है कि राजस्थान के दो और संगीन मामलों में उसकी पुलिस को तलाश थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो दिल्ली में ही छुपा हुआ था और उसकी लोकेशन लगातार बदलती जा रही थी। लेकिन मुखबिर से मिली खबर के बाद पुलिस ने रविवार को अंकित सिरसा को कश्मीरी गेट के इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया।

    follow google newsfollow whatsapp