भारत-रूस में बातचीत
पुतिन से हुई पीएम मोदी की बात अफगानिस्तान मुद्दे पर हुई लंबी बातचीत
पुतिन और पीएम मोदी के बीच करीब 45 मिनट तक Afghanistan के हालात पर हुई बातचीत और दोनों देशो के बीच आपसी सहयोग को लेकर हुई चर्चा, कल India लौटे 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
ADVERTISEMENT

25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता के बाद भारत लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी ने मंगलवार को अफगानिस्तान के हालात पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों में सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की थी।
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान से कल भारत आए 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
इस बीच अफगानिस्तान से कल भारत आए 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में ये चिंता बढ़ गई है कि इससे संक्रमण ज्यादा न फैल जाए। उधर, अफगानिस्तान संकट पर ब्ल़ॉक मीटिंग में भारत को भी आमंत्रित करने के पक्ष में हैं G7 के प्रभावी नेता। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा इसलिए सोचा जा रहा है क्योंकि भारत अफगानिस्तान का पड़ोसी मुल्क तो है ही। साथ साथ एशिया का प्रभावी देश भी है और वो अफगानिस्तान की स्थिति से भलीभांति परिचित भी है। वहीं, अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने फिर से कहा है कि अमेरिकी सैनिक 31 अगस्त तक देश छोड़ दें। इससे पहले तालिबान ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर अमेरिका-ब्रिटेन के सैनिक 31 अगस्त तक अफगानिस्तान खाली नहीं करते तो अंजाम बुरा होगा। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि वो हम अफगान में फंसे सभी अमेरिकियों को निकालेंगे।
ADVERTISEMENT
